कानपुर: दिसंबर में रिंग रोड की आधारशिला रख सकते हैं नितिन गडकरी, सांसद ने मांगा समय
कानपुर, अमृत विचार। 93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया तो चलती रहेगी, लेकिन प्रशासन सुलह समझौते के आधार भूमि का बैनामा कराने लगेगा ताकि समय से भूमि ले ली जाए और निर्धारित अवधि …
कानपुर, अमृत विचार। 93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया तो चलती रहेगी, लेकिन प्रशासन सुलह समझौते के आधार भूमि का बैनामा कराने लगेगा ताकि समय से भूमि ले ली जाए और निर्धारित अवधि में इसके निर्माण का काम शुरू हो जाए। उधर सांसद सत्यदेव पचौरी ने रिंग रोड के शिलान्यास के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिनि गडकरी से समय मांगा है। उनकी कोशिश है कि दिसंबर तक हर हाल में आधारशिला रख दी जाए।
93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण मंधना से शुरू होना है। यह रोड सचेंडी, रमईपुर , साढ़ के समीप होते हुए रूमा, आटा के रास्ते मंधना में आकर शुभारंभ स्थल से जुड़नी है। इसका सबसे कम चार किलोमीटर का हिस्सा कानपुर देहात में पड़ेगा, जबकि सबसे ज्यादा लंबाई कानपुर नगर में 62 किलोमीटर है। उन्नाव में इसकी लंबाई 27 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: सुरक्षा किट नहीं, जोखिम में बिजली विभाग के लाइनमैनों की जान
