अयोध्या: ग्राम न्यायालय के समर्थन में निकाला मौन जुलूस
अयोध्या। शुक्रवार को बीकापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, स्टांप वेंडर समेत तहसील परिसर में स्थित सभी दुकानदारों ने मौन जुलूस निकाला। सभी ने ग्राम न्यायालय के समर्थन में प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन बीकापुर के अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस तहसील सभागार से ग्राम न्यायालय और ब्लॉक मोड़ …
अयोध्या। शुक्रवार को बीकापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, स्टांप वेंडर समेत तहसील परिसर में स्थित सभी दुकानदारों ने मौन जुलूस निकाला। सभी ने ग्राम न्यायालय के समर्थन में प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन बीकापुर के अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस तहसील सभागार से ग्राम न्यायालय और ब्लॉक मोड़ होते हुए मार्च उप जिलाधिकारी बीकापुर कार्यालय तक निकाला गया। इस दौरान बार एसोसिएशन ने एक ग्राम न्यायालय के समर्थन में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
जिसमें ग्राम न्यायालय की स्थापना की सराहना की गई। मौन जुलूस में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय, मंत्री श्रीकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद, बृजेश यादव, बृजेश तिवारी, सीताराम दूबे, राकेश चंद्र पाठक, अरविंद पांडे, कालिंदी पाल, सुषमा मौर्य, पुष्पेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र पांडेय के अलावा स्टांप वेंडर संघ के अध्यक्ष रविंद्र यादव, जमुना गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, भगवान बली यादव समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: कालिका हवेली मारपीट मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया समाप्त