बरेली: फर्जी निकली बच्चे के अपहरण की घटना, पैदल जाते सीसीटीवी में दिखा छात्र
बरेली, अमृत विचार। सुबह छात्र के अपहरण की घटना से हंगामा मच गया। स्कूल के अंदर से किस तरह छात्र को अपहरण कर बदमाश अपने साथ ले गए इस बड़ी घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना से जिला अधिकारी से लेकर एसएसपी, एसपी सिटी सभी स्कूल की तरफ दौड़ …
बरेली, अमृत विचार। सुबह छात्र के अपहरण की घटना से हंगामा मच गया। स्कूल के अंदर से किस तरह छात्र को अपहरण कर बदमाश अपने साथ ले गए इस बड़ी घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना से जिला अधिकारी से लेकर एसएसपी, एसपी सिटी सभी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। वहीं छात्र से पूछताछ के बाद पुलिस को घटना संदेहात्मक लगी। जब आस-पास के सीसीटीवी चेक कराए तो माजरा सामने निकल कर आया, बच्चा खुद पैदल दूसरे स्कूल तक पहुंच गया।
थाना कैंट के रहने वाले विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार बुधवार को अपने बेटे अनंत व बड़ी बेटी को स्कूल छोड़कर आए थे। वह बच्चों को स्कूल के गेट के अंदर छोड़कर आए थे। इस बीच बहन के साथ अंदर जाने के बाद वह दूसरे गेट से बाहर निकल गया। पैदल चलते-चलते वह एसआर इंटरनेशनल स्कूल तक जा पहुंचा, और उसने खुद के अपहरण की बात बता कर हड़कंप मचा दिया। पुलिस की जांच में पता लगा कि छात्र अनंत अपने आप स्कूल से चलकर पैदल दूसरे स्कूल तक पहुंच गया था, और वहां जाकर अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण की बात बताई थी।
मामले की जांच के लिए सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची थी। सीओ सेकेंड ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चा पैदल दूसरी स्कूल की तरफ जाता दिखाई पड़ रहा है। साथ ही अन्य जगह लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं लेकिन अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है। बच्चे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जांच चल रही है। बता दें कि बुधवार सुबह राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत के अपहरण की अफवाह फैली थी, वह पास ही स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में मिला था। बच्चे के मुताबिक उसका अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया था और उसे एसआर इंटरनेशनल स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गए थे।
दो दिन पहले फुल शर्ट पहनने को लेकर अनंत को भी स्कूल के अंदर जाने से था रोका
दो दिन पहले राधा माधव स्कूल में फुल आस्तीन की शर्ट पहन कर आने वाले छात्रों को स्कूल के अंदर जाने से रोक दिया था। इन बच्चों में अनंत भी शामिल था। आखिर अनंत स्कूल से क्यों निकला इसका एक कारण यह भी हो सकता है।
पुलिस को किया गुमराह
जब अनंत को लेकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसने दो तीन जगह की लोकेशन बताई की यहां पर उसे बाइक सवार बदमाशों ने उतारा था। और उसके बाद झांड़ियों में बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस अनंत के बयानों को आधार मानकर जांच में जुट गई और जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला की अपरहण की घटना फर्जी है।
बच्चा चोरी जैसी अफवाह पर ध्यान न दें। अभी तक इस तरह की कोई भी वारदात नहीं हुई है। लोग इस तरह की अफवाह के झांसे में न आएं। आज भी जो अपहरण की घटना बताई जा रही थी वह जांच में फर्जी निकली है।-सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी
ये भी पढ़ें- बरेली: राधा माधव पब्लिक स्कूल के छात्र का अपरहरण, आर्मी मैन को देख छोड़कर भागे आरोपी