अयोध्या : क्षेत्र में नहीं हैं छुट्टा जानवर, ग्राम सचिव ने लगाई झूठी रिपोर्ट
अमृत विचार, सोहावल/ अयोध्या। छुट्टा पशुओं से नष्ट हो रही फसलों की मुख्यमंत्री पोर्टल, तहसील समाधान दिवस पर की गई शिकायत पर क्षेत्र में एक भी पशु नहीं होने व शिकायतकर्ता को संतुष्ट होने की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोहावल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अरथर …
अमृत विचार, सोहावल/ अयोध्या। छुट्टा पशुओं से नष्ट हो रही फसलों की मुख्यमंत्री पोर्टल, तहसील समाधान दिवस पर की गई शिकायत पर क्षेत्र में एक भी पशु नहीं होने व शिकायतकर्ता को संतुष्ट होने की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सोहावल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अरथर गांव निवासी सुरेश सिंह ने गांव में सैकड़ों छुट्टा जानवर होने व किसानों की फसल बर्बाद होने की शिकायत तहसील दिवस पर की। अधिकारियों द्वारा मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख एक नहीं चार बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।
तीन शिकायतों के बाद चौथी शिकायत पर आजिज सोहावल विकास खंड ग्राम विकास अधिकारी ने गोवंशो को पकड़वाने के बदले गांव ही नहीं क्षेत्र में एक भी छुट्टा पशु नहीं होने व मिलकर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने की रिपोर्ट लगा दी। इसका मैसेज जब सुरेश सिंह को आया तो वह दंग रह गये।
श्री सिंह का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी हमसे मिले ही नहीं। बीडीओ मोनिका सिंह ने शिकायतकर्ता सुरेश सिंह को आश्वासन दिया कि आप उनके खिलाफ लिखित शिकायत दें। हम मामले की जांच कराएंगे
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: आवारा पशु से बचने के चक्कर में किशोरी नहर में गिरी, लापता
