अयोध्या: जंगल किनारे मिला नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव, इलाके में हड़कंप

रुदौली/अयोध्या। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप नेशनल हाईवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही …
रुदौली/अयोध्या। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप नेशनल हाईवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
एसएचओ पटरंगा शिव बालक ने बताया कि मृतका की ससुराल व मायका दोनों ही पटरंगा थाना क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि रविवार को ही मृतका गुड़िया रावत पत्नी देशराज मायके से अपने ससुराल रमई का इंदिरा गांव आई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार 4:30 बजे उसका क्षत-विक्षत शव ससुराल से एक किमी. दूर अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप पड़ा हुआ मिला।
वहीं मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और शव को हाईवे पर फेंककर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। मायके वालों की तरफ से पुलिस को लिखित तहरीर भी दी गई है। एसएचओ पटरंगा शिव बालक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना लग रहा है। घटना से जुडे सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सात दिवसीय भरतकुंड महोत्सव की तैयारी शुरू, न्यास ने कार्यक्रमों को लेकर बनाई रणनीति