अयोध्या: सात दिवसीय भरतकुंड महोत्सव की तैयारी शुरू, न्यास ने कार्यक्रमों को लेकर बनाई रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। नंदीग्राम भरतकुंड पर आयोजित होने वाले भरतकुंड महोत्सव को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसको लेकर भरतकुंड महोत्सव न्यास के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।महोत्सव के न्यास अध्यक्ष डा. अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि …

अयोध्या। नंदीग्राम भरतकुंड पर आयोजित होने वाले भरतकुंड महोत्सव को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसको लेकर भरतकुंड महोत्सव न्यास के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।महोत्सव के न्यास अध्यक्ष डा. अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि सात दिवसीय यह महोत्सव 3 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसको लेकर सभी अलग-अलग प्रभारियों का दायित्व भी सौंप दिया गया है।

महोत्सव में दुरदुरिया पूजन, राष्ट्रीय दंगल महिला एवं पुरुष वर्ग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, बालक एवं बालिका वर्ग में गायन, नृत्य व अनेक प्रतियोगिताएं, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, फरवाही नृत्य, बुलबुल नृत्य, नाट्य मंचन, जादू तथा अवधी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण तथा विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सतीश पांडे, शत्रुघ्न मोदनवाल, बृज मोहन तिवारी, बृजेंद्र दुबे, चंद्रशेखर तिवारी, काजल पाठक, मंजू निषाद, बीएस सागर प्रजापति व संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 23वें भरतकुंड महोत्सव का समापन

संबंधित समाचार