अयोध्या: पिंजड़े में फंसा तेंदुआ, छावनी में एक माह से थी दहशत

अयोध्या: पिंजड़े में फंसा तेंदुआ, छावनी में एक माह से थी दहशत

अयोध्या, अमृत विचार। 40 दिन तक वन विभाग व विशेषज्ञों को छकाने वाला तेंदुआ आखिरकार फैलाये गए जाल में फंस ही गया। छावनी इलाके के मीरनघाट के जंगलों विचरण करने वाला तेंदुआ आर्मी हेलीपैड ग्राउंड के पास ईटीआर रेंज के पिंजड़े में फंसा। सोमवार की भोर में सुबह पौने 4 बजे के करीब तेन्दुआ जैसे …

अयोध्या, अमृत विचार। 40 दिन तक वन विभाग व विशेषज्ञों को छकाने वाला तेंदुआ आखिरकार फैलाये गए जाल में फंस ही गया। छावनी इलाके के मीरनघाट के जंगलों विचरण करने वाला तेंदुआ आर्मी हेलीपैड ग्राउंड के पास ईटीआर रेंज के पिंजड़े में फंसा। सोमवार की भोर में सुबह पौने 4 बजे के करीब तेन्दुआ जैसे ही शिकार को पकड़ने के लिए पिंजड़े में घुसा, वैसे ही पिंजड़ा बंद हो गया। इसके बाद वह तेज-तेज दहाड़ने लगा। उसकी आवाज सुन जंगल मे मौजूद कर्मियों को लगा कि तेंदुआ अब उनके जाल में आ गया है। टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

विशेषज्ञों के आने पर मिली सफलता
छावनी क्षेत्र के जंगल मे तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग ने पेट्रोलिंग शुरू की थी, लेकिन विभाग में मैन पावर व दक्षता की कमी की वजह से वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआई) व लखनऊ जू की टीम को अयोध्या बुलाया था। टीम ने आते ही यहां विभाग की रणनीति बदली और बड़ी सफलता हासिल की।

एक माह से था दहशत का माहौल
छावनी इलाके में तेंदुए के आने की सूचना के बाद से हड़कंप मच गया था। लोगों ने तेंदुए के डर से टहलना बंद कर दिया था। कई बार इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद से दहशत और बढ़ गई थी।

परीक्षण के बाद ही पता चलेगा नर है कि मादा
एसडीओ केएन सुधीर ने बताया कि यह विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमारी टीम व विशेषज्ञ दिन रात लगे हुए थे। अभी चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि पकड़ में आया तेंदुआ नर है या मादा।

यह भी पढ़ें –राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, सीएम गहलोत ने किया भव्य शुभारंभ

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा