कानपुर: इंस्पेक्टर के हवाले रहेगा चौराहों का ट्रैफिक, पुलिस आयुक्त ने की यातायात विभाग की बैठक

कानपुर। शहर के हर चौराहे का जिम्मा अब एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के कंधों पर होगा। वह निरीक्षक चौराहे के आसपास की सभी व्यवस्थाएं जिनमें अतिक्रमण मुक्त सड़क, एक नियत दूरी तक वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध व चौराहे के पूरे यातायात को व्यवस्थित करने का प्रबंध करेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को …
कानपुर। शहर के हर चौराहे का जिम्मा अब एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के कंधों पर होगा। वह निरीक्षक चौराहे के आसपास की सभी व्यवस्थाएं जिनमें अतिक्रमण मुक्त सड़क, एक नियत दूरी तक वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध व चौराहे के पूरे यातायात को व्यवस्थित करने का प्रबंध करेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय रविवार शाम को पुलिस आयुक्त द्वारा ली गई यातायात विभाग की बैठक में लिया गया। पूरी बैठक का फोकस स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक को पूरी स्मार्टनेस के साथ ऑपरेट करने पर रहा।
शहर के ट्रैफिक को पूरी तरीके से व्यवस्थित करने के लिए रविवार शाम पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने यातायात विभाग की बैठक बुलाई। इसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत प्रभारी डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी ट्रैफिक मनोज कुमार पांडे, एसीपी ट्रैफिक प्रथम शिखर, एसीपी ट्रैफिक द्वतीय संतोष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहे महत्वपूर्ण निर्णय
1-घंटाघर चौराहे से यशोदा नगर बायपास और जीटी रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा
2- कचहरी के आसपास लगने वाले जाम के लिए अव्यवस्थित खड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए व्यवस्थित पार्किंग का प्रबंध किया जाएगा
3- जाजमऊ के पास ट्रैफिक पोस्ट पर पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और संसाधनो से लैस किया जाएगा।
4- भौती फ्लाईओवर पर नौबस्ता के पास एनएचएआई की क्रेन बराबर खड़ी रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति के उत्पन्न होने पर रूट क्लियर किया जा सके
5- ट्रैफिक मैनेजमेंट को और व्यवस्थित करके यह तय किया जाएगा कि किस रूट पर किस प्रकार के वाहन चलाना मुफीद रहेगा
6- सभी संबंधित विभागों से वार्ता करके सिटी ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को और सशक्त बना कर ट्रैफिक सिग्नल से लेकर रोड व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा
7- ई-रिक्शा को नियंत्रित करने के लिए सर्वे किया जाएगा तथा नगर निगम व परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा
8- स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए कमांड एन्ड कंट्रोल रूम का और बेहतर प्रयोग करते हुए ट्रेफिक मॉनिटरिंग को सशक्त बनाया जाएगा
9- आने वाले समय मे कमर्शियल गाड़ियों में लगे जीपीएस सिस्टम का प्रयोग उन्हें ट्रैक करके रूट वायलेशन को रोकने में किया जाएगा
10- चौराहे के आसपास चारों तरफ 100 मीटर की दूरी तक कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा
11- शहर में तैनात सभी 65 टी एसआई को अपने अपने क्षेत्र में पार्किंग के लिए उचित स्थान खोजने और का प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया है
12- स्कूलों की छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल संचालकों के साथ बैठक करके जो निर्णय लिया गया है उसका कड़ाई से अनुपालन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
13-कहीं पर भी जाम लगेगा तो एफएम और अन्य शोशल मीडिया के माद्यम से नागरिकों को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बरेली: स्मार्ट सिटी और यातायात विभाग के विवाद में राजस्व की हानि