गोरखपुर : पंचतत्व में विलीन हुए सीएम के दिवंगत ओएसडी मोतीलाल सिंह

गोरखपुर : पंचतत्व में विलीन हुए सीएम के दिवंगत ओएसडी मोतीलाल सिंह

गोरखपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को बस्ती जिले हुई मार्ग दुर्घटना में काल कवलित हुए गोरखपुर स्थित सीएम के कैम्प कार्यालय के ओएसडी दिवंगत मोती लाल सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया । उनके परिवार से उनकी बेटी खुशबू सिंह, बेटा आलोक सिंह, बेटी अवंतिका सिंह, रिंकू सिंह सहित उनके रिश्तेदार व …

गोरखपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को बस्ती जिले हुई मार्ग दुर्घटना में काल कवलित हुए गोरखपुर स्थित सीएम के कैम्प कार्यालय के ओएसडी दिवंगत मोती लाल सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया । उनके परिवार से उनकी बेटी खुशबू सिंह, बेटा आलोक सिंह, बेटी अवंतिका सिंह, रिंकू सिंह सहित उनके रिश्तेदार व शुभचिंतक उपस्थित रहे।

इस दौरान उनको श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ( OSD ) उमेश सिंह “बल्लू राय”, एडीजी अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एन जी, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, रणजीत सिंह, योगी सोमनाथ, एमएलसी रतनपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रभा पाण्डेय,अमित सिंह मोनू, धीरज सिंह हरीश, अभय सिंह, सन्तोष सिंह कौशिक, रणंजय सिंह जुगनू, लालजी सिंह,ई. राणा सिंह,अरुणेशशाही, गिरधारी तिवारी,आनन्द शाही,मदन मुरारी गुप्ता, अष्टभुजा तिवारी, सुशील मिश्रा, डा.आर एन सिंह , अनूप सिंह,उमेशअग्रहरी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर, एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह, सीआरओ सुशील कुमार, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, गोरखनाथ चौकी अजय सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, अभिषेक श्रीवास्तव,राजू सैनी, पंकज साहनी सहित बड़ी संख्या में उनके अंत्येष्टि में उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से विनय गौतम,आनन्द गुप्ता, बलराम साहनी, सहदेव साहनी, सुनील गुप्ता, रामजी विश्वकर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी: विलुप्त हो रहे पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण करायेगा पर्यटन एवं संस्कृति परिषद

ताजा समाचार

ये है हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डो के पार्षदों की नई लिस्ट...
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई, कहा- नेशन फर्स्ट को ध्यान में रखकर कर्तव्यों का पालन जरूरी
हल्द्वानी में भाजपा की 3894 वोटों से जीत, गजराज के सिर सजा मेयर का ताज
पीलीभीत: अभिरक्षा से अभियुक्त के भागने के मामले में तीन पुलिसकर्मी दोषमुक्त...दस साल पुराने मामले में आया फैसला
साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण व हृदय नारायण दीक्षित और डॉ. सोनिया नित्यानंद समेत UP के 8 लोगों को पद्मश्री सम्मान, सीएम योगी ने दी बधाई
पांचवें राउंड में भी भाजपा के गजराज 3209 आगे, कुछ देर बाद हल्द्वानी का मेयर आपके सामने