सिरसा से विकास में भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त: अभय सिंह चौटाला

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सिरसा से किसी भी तरह से विकास के मामले में भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौटाला शनिवार को ऐलनाबाद हलके के अपने चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान के दौरान अंतिम दिन गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहडक़ां, …
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सिरसा से किसी भी तरह से विकास के मामले में भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौटाला शनिवार को ऐलनाबाद हलके के अपने चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान के दौरान अंतिम दिन गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहडक़ां, ममेरां छोटी, ममेरां बड़ी, मिठीसुरेरां, किशनपुरा व खारीसुरेरां व मिठनपुरा सहित करीब डेढ़ दर्जन गांवों में ग्रामीणों को आगामी 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती का न्यौता देते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले दस साल कांग्रेस और आठ साल भाजपा जजपा गठबंधन सरकार ने सिरसा को विकास की बजाए विनाश के मुहाने पर ला दिया है। इन 18 सालों के दौरान सिरसा मेें न तो कोई भी बड़ा औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित हुआ है और न ही शैक्षिक संस्थान। ऐसे में कांग्रेस और वर्तमान गठबंधन सरकार की मंशा का आसानी से पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासनकाल के दौरान सिरसा के साथ-साथ पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य करवाए गए जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
इनेलो नेता ने कहा कि सिरसा में युवाओं को रोजगार से महरूम किया गया है जिससे उनमें मायूसी का आलम है। उन्होंने कहा कि सरकारों के संकल्पों की कमी के चलते सिरसा विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा तो की मगर इस दिशा में कोई नया कदम नहीं उठाया जा सका है। यहां की सभी सडक़ें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और ग्रामीणांचल में अंतिम छोर पर खेतों तक सिंचाई पानी तक उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है और सत्ता से जुड़े लोग आरामदेह जीवन जी रहे हैं। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, विनोद बेनीवाल, डॉ. विनोद गोदारा, धर्मवीर नैन, भगवान कोटली सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: 87 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार