Pakistan: सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने को लेकर चिकित्सक गिरफ्तार

Pakistan: सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने को लेकर चिकित्सक गिरफ्तार

लाहौर। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने में कथित संलिप्तता को लेकर एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के एक कट्टर समर्थक को गिरफ्तार किया है। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध शाखा ने थल सेना …

लाहौर। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने में कथित संलिप्तता को लेकर एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के एक कट्टर समर्थक को गिरफ्तार किया है।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध शाखा ने थल सेना प्रमुख के खिलाफ नफरत फैलाने वाला अभियान चलाने में शामिल लोगों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला में सेना का एक हेलीकॉप्टर एक अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।

एफआईए की साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘एफआईए ने सेना और खासतौर पर थल सेना प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने में कथित तौर पर संलिप्तता को लेकर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, लाहौर के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ सहर सौद के आवास पर छापा मारा। ’’ उन्होंने बताया कि एफआईए ने उन्हें एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने जांच के लिए उन्हें एजेंसी की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने जब्त किया दो टन मादक पदार्थ, तीन लोग गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे