बहराइच: ओपीडी के बाहर तड़पता रहा बुजुर्ग, लेकिन नहीं आया नबंर, बड़ी मिन्नत के बाद चिकित्सक ने देखा

बहराइच: ओपीडी के बाहर तड़पता रहा बुजुर्ग, लेकिन नहीं आया नबंर, बड़ी मिन्नत के बाद चिकित्सक ने देखा

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में इस समय विभिन्न विभागों की ओपीडी में काफी भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ में बुजुर्ग और गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं। कुछ यही हाल मंगलवार को भी देखने को मिला। ओपीडी में फर्श पर मरीज तड़पता रहा, लेकिन उसका नंबर नहीं आया। मेडिकल …

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में इस समय विभिन्न विभागों की ओपीडी में काफी भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ में बुजुर्ग और गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं। कुछ यही हाल मंगलवार को भी देखने को मिला। ओपीडी में फर्श पर मरीज तड़पता रहा, लेकिन उसका नंबर नहीं आया। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में इस समय हजारों की संख्या में मरीज विभिन्न चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते हैं।

बहराइच के अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आंशिक नेपाल और सीतापुर के मरीज भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिकल कालेज के फिजिशियन ओपीडी कक्ष में एक दिन में सिर्फ 125 मरीज देखने का लक्ष्य रखा है। लेकिन मरीज 500 से अधिक पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज भी इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।

कुछ यही हाल मंगलवार को फिजिशियन कक्ष की ओपीडी के बाहर देखने को मिला। कक्ष के बाहर गंभीर रोग से ग्रस्त एक मरीज अपनी बारी का इंतजार करता रहा। काफी इंतजार के बाद भी नंबर न आने पर वह फर्श पर लेट गया। अंत में दो बजे के बाद भी उसका नंबर नहीं आया। ओपीडी का समय खत्म होने के बाद बड़ी मिन्नत के बाद चिकित्सक ने देखा। यही हाल सर्जन, हड्डी विभाग, चेस्ट विभाग की ओपीडी की रही।

समय के बाद भी चलती है ओपीडी

मेडिकल कॉलेज में भीड़ का आलम यह है कि प्रतिदिन 400 से 500 की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ओपीडी का समय बीत जाता है। फिर भी कुछ डॉक्टर दो बजे के बाद भी ओपीडी में मरीजों को देखते रहते हैं।

बुजुर्गों के लिए नहीं है सुविधा

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भीड़ को देखते हुए सीनियर सिटीजन और गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को दिखाने के लिए कोई सुविधा नहीं दिख रही है। ओपीडी में लगे चिकित्सक के अटेंडेंस द्वारा इन मरीजों को अंदर नहीं भेजा जाता है। जिससे आम मरीजों की तरह गंभीर रोगों के मरीज इसका परिणाम भुगत रहे हैं।

भीड़ के चलते हो रही दिक्कत

मेडिकल कॉलेज के सभी ओपीडी में भीड़ बहुत आ रही है। इसके चलते दिक्कत आ रही है। बुजुर्ग और गंभीर मरीजों को इलाज मिले, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है…डॉक्टर अनिल के साहनी प्राचार्य।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सीएम योगी ने दिया निर्देश, ओपीडी पर समय से बैठें चिकित्सक

ताजा समाचार