बिजनौर : छात्रों से अवैध वसूली को लेकर एबीवीपी का हंगामा

बिजनौर : छात्रों से अवैध वसूली को लेकर एबीवीपी का हंगामा

बिजनौर/ नजीबाबाद,अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा नेताओं ने डॉक्टर और कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो दिन में चिकित्सक और कर्मचारी का निलंबन न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा …

बिजनौर/ नजीबाबाद,अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा नेताओं ने डॉक्टर और कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो दिन में चिकित्सक और कर्मचारी का निलंबन न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद में पहुंचे जहां पर उन्होंने डॉ. संदीप एवं कर्मचारी शुभम राजपूत पर पैसे लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाया है। एबीवीपी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि छात्र अमित चंद्रा से 600 रुपये गूगल पे तथा 200 रुपये नगद लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया है।

भाजपा नेता इसम चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार फैला कर सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के आवासों पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम से शिकायत कर जल्द से जल्द खाली कराए जाएंगे। एबीवीपी नेता अभिषेक त्यागी का कहना है कि दलालों के माध्यम से अवैध उगाही चल रही है।

अस्पताल परिसर में शुभम राजपूत ने आवास पर अवैध कब्जा कर रखा है। अस्पताल परिसर में हंगामे के बीच डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार है वह सोमवार को पीएम ड्यूटी पर बिजनौर में मौजूद थे। एबीवीपी के अभिषेक त्यागी सदस्यता को लेकर उसकी रसीद काटकर फोटो खींचना चाहते थे जिसके लिए वह तैयार नहीं थे।

शुभम राजपूत और अमित चंद्रा के बीच उधार का लेनदेन था जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इस मौके पर चौधरी इसम सिंह, हर्षित त्यागी, रितिक चौधरी, मनीषा सैनी, विपिन कुमार, अनमोल, शिवम चौधरी आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुबेर अहमद का कहना है कि शिकायत की जांच कराकर आरोप सही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-बिजनौर: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय रेलवे मंत्री, स्टेशन का किया निरीक्षण

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस