अयोध्या: नया घाट चौराहा ही होगा लता मंगेशकर चौक, सीएम योगी से मिला संतों का प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या। नया घाट पर बन रहे लता मंगेशकर चौराहे का विरोध जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचे अयोध्या के संतों को सीएम की ही बात माननी पड़ी। सीएम ने साफ कह दिया कि स्वर कोकिला चौक का निर्माण काफी आगे जा चुका है अब इसकी जगह स्वामी रामानंदचार्य चौक विकसित करना मुश्किल है। …
अयोध्या। नया घाट पर बन रहे लता मंगेशकर चौराहे का विरोध जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचे अयोध्या के संतों को सीएम की ही बात माननी पड़ी। सीएम ने साफ कह दिया कि स्वर कोकिला चौक का निर्माण काफी आगे जा चुका है अब इसकी जगह स्वामी रामानंदचार्य चौक विकसित करना मुश्किल है। साथ ही आश्वासन दिया कि रामनगरी में वैष्णव उपासना परंपरा के शीर्ष प्रवर्तक और संप्रदाय के आद्याचार्य स्वामी रामानंदचार्य के नाम से द्वार और मार्ग जरूर निर्मित कराया जाएगा।
संतों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को अयोध्या से रवाना हुआ था। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त भी उनके साथ थे। संतों ने जैसे ही सीएम के सामने अपनी मांग रखी तो उन्होंने कह दिया कि लता मंगेशकर चौक का निर्माण काफी आगे बढ़ चुका है। अब उसे रोकना सही नहीं होगा। बता दें कि विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने भी लता चौक के निर्माण की आलोचना की थी, लेकिन सीएम की न के बाद से वह भी बैकफुट पर आ गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलयनयन दास, लक्ष्मण किला के महंत महंत मैथिलीरमण शरण, श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरीशंकर दास, खाक चौक के महंत बृजमोहन दास त्यागी, रामकथा कुंज के महंत डॉ. रामानंद दास, हनुमत निवास के महंत मिथिलेशनंदिनी शरण, तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास, नित्य सरयू महाआरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में लता मंगेशकर की याद में अगस्त तक भव्य स्मृति चौक बन जाए: सीएम योगी