अयोध्या : 15 साल बाद बाराबंकी से अयोध्या पहुंचे रुदौली के दस्तावेज, जानें क्या है मामला

अयोध्या : 15 साल बाद बाराबंकी से अयोध्या पहुंचे रुदौली के दस्तावेज, जानें क्या है मामला

अयोध्या, अमृत विचार। बसपा शासनकाल 2007 में अयोध्या से जुड़ी रुदौली तहसील के सारे दस्तावेज 15 वर्ष बाद बाराबंकी से अयोध्या पहुंच गए। दस्तावेजों को लाने के लिए रविवार को बाराबंकी का अभिलेखागार खोला गया था। उसमें से निकलने वाले कागजातों को देख अधिकारी व कर्मचारी दंग रह गए। वर्ष 1884 अर्थात अंग्रेज शासनकाल के …

अयोध्या, अमृत विचार। बसपा शासनकाल 2007 में अयोध्या से जुड़ी रुदौली तहसील के सारे दस्तावेज 15 वर्ष बाद बाराबंकी से अयोध्या पहुंच गए। दस्तावेजों को लाने के लिए रविवार को बाराबंकी का अभिलेखागार खोला गया था। उसमें से निकलने वाले कागजातों को देख अधिकारी व कर्मचारी दंग रह गए। वर्ष 1884 अर्थात अंग्रेज शासनकाल के भी तमाम अभिलेख मिले। यह सभी अभिलेख उर्दू में लिखे हुए हैं, जिन्हें समझना कर्मचारियों के लिए मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी अभिलेखों को मिलान कर रहे हैं।

यह अभिलेख अब अयोध्या के रिकॉर्ड रूम रखाए जा रहे हैं। राजस्व रिकॉर्ड को ले जाने के लिए रुदौली तहसील के एसडीएम स्वप्निल यादव के नेतृत्व में एक टीम बाराबंकी पहुंची थी। इसके लिए अभिलेखागार रविवार को ही खोला गया। बताया जाता है कि मंडलायुक्त नवदीप रिनवा के कड़े रुख के बाद यह दस्तावेज अयोध्या लाए गए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में रुदौली तहसील बाराबंकी से अयोध्या तो चली आई, लेकिन विभागीय लापरवाही या फिर किन्हीं कारणों से रुदौली से जुड़े 274 गांवों के राजस्व अभिलेख बाराबंकी जनपद के अभिलेखागार में जमा थे। ऐेसे में रुदौली तहसील में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासतौर से विवादित भूमि के पुराने अभिलेखों की जब जरूरत पड़ती थी तो पता चलता था कि वह बाराबंकी अभिलेखागार में है।

यह भी पढ़ें –गुजरात में बोले CM केजरीवाल- मनीष सिसोदिया दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा मंत्री, ‘भारत रत्न’ के हकदार

ताजा समाचार

जिसको उसी के दल ने खारिज किया, वह संवैधानिक पदों पर रह चुके अधिकारी पर न बोलें: अखिलेश ने निशिकांत दुबे पर कसा तंज
कानपुर में शोहदे ने की फोटो वायरल, जान की दी धमकी: घर में घुसकर बोला- तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे 
Kanpur के CSJMU में युवा नए पाठ्यक्रम चुन सकेंगे: नए सत्र से विश्वविद्यालय में संचालित होंगे कई नए कोर्स
कानपुर में दक्षिण की जनता को मिलेगा 100 बेड का अस्पताल: 24 अप्रैल को PM Modi करेंगे उद्घाटन
इस दिन मनाई जाएगी सतुआही अमावस्या, जानिए स्नान और पूजा के शुभ मुहूर्त, ऐसे करें पूजन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, आज शाम पीएम मोदी डिनर होस्ट करेंगे