India vs Zimbabwe : दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-11 से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में ताकुजवनाशे केइतानो और तनाका चिवांगा को अंतिम …
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में ताकुजवनाशे केइतानो और तनाका चिवांगा को अंतिम एकादश में शामिल किया है। तादिवनाशे मारूमानी और रिचर्ड एनगारवा को बाहर किया गया है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
?? v ??
ICC Cricket World Cup Super League action continues today with the second ODI.
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v with an ODI Series Pass (in select regions) ?
How to watch ➡️ https://t.co/IjGMBXkxSf
— ICC (@ICC) August 20, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
A look at our Playing XI ?
One change for #TeamIndia. Shardul Thakur comes in place of Deepak Chahar.
Live – https://t.co/6G5iy3rRFu #ZIMvIND pic.twitter.com/JAmJ6HxmGu
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
जिम्बाब्वे: इनोसेंट काइया, टी. काइतानो, वीज़ली माधवेरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगीज़ चकाब्वा,रेयान बर्ल, ल्यूक जॉग्वे, ब्रैड इवेन्स, विक्टर न्यूकी, तनाका चिवांगा।
ये भी पढ़ें : FTX Crypto Cup : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का विजयी अभियान रुका, लिएम ली ने 2.5-0.5 से हराया