इटावा: राजस्थान के मृतक दलित छात्र के समर्थन में निकाला लोगों ने कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बकेवर/इटावा। जातिवादी मानसिकता से वशीभूत होकर सरस्वती विद्या मंदिर ग्राम सुराण थाना सायला जालौर राजस्थान के प्रबंधक व शिक्षक खेल सिंह ने 10 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मार-मार कर इसलिए हत्या करदी कि उसने प्यास लगने पर स्कूल में रखे घड़े से पीने का पानी निकाल लिया। इसके चलते कस्बा बकेवर में …

बकेवर/इटावा। जातिवादी मानसिकता से वशीभूत होकर सरस्वती विद्या मंदिर ग्राम सुराण थाना सायला जालौर राजस्थान के प्रबंधक व शिक्षक खेल सिंह ने 10 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मार-मार कर इसलिए हत्या करदी कि उसने प्यास लगने पर स्कूल में रखे घड़े से पीने का पानी निकाल लिया। इसके चलते कस्बा बकेवर में मोमबत्ती जुलूस निकालकर लोगों ने आरोपियों को फांसी की मांग की है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी और तब जबकि संपूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है,इस तरह की घटना से सत्ता में बैठे लोगों की जातिवादी मानसिकता की पोल खुलती है।

अमानवीय घटना से आक्रोशित बकेवर लखना के लोगों ने सम्मिलित होकर घटना के विरोध तथा इंद्र कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला है, सैकड़ों की संख्या में लखना रोड स्थित बकेवर के ग्राम विकास संस्थान में लगभग शाम 7 बजे एकत्र हुए और कैंडल लेकर सड़कों पर चल पड़े और लोगों ने जातिगत उत्पीड़न के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए तथा जातिवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संकल्प लिया।

कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. आदित्य कुमार,डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. संदीप कुमार, संदीप गौतम, मनोज कुमार दीक्षित, शैलेंद्र कुमार गौतम, राममिलन कठेरिया, रतन सिंह कठेरिया, पवन कुमार दोहरे, बाबूराम कठेरिया, धनेश सिंह, रामकुमार संखवार, जे.डी. दोहरे,आकाश गौतम, भोजबाल बंधु, विपिन अजय, नितिन कठेरिया, प्रेमी दोहरे, ब्रह्म वीर कठेरिया एवं अनेक छात्र व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें:-बरेली: निगम में शामिल होने को सड़क पर आए महानगर कॉलोनी के लोग, निकाला कैंडल मार्च

संबंधित समाचार