अमरोहा : अमृत सरोवर किनारे नहीं लग गए पौधे, विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने

रहरा( अमरोहा), अमृत विचार।गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र में कई गांवों में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। जिसमें अधिकतर अमृत सरोवर तैयार भी किए गए हैं और पौधरोपण भी किया गया है। ग्राम पंचायत गंगेश्वरी गांव को भी अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया था। अमृत सरोवर तो तैयार करा दिया गया, लेकिन तालाब किनारे …
रहरा( अमरोहा), अमृत विचार।गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र में कई गांवों में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। जिसमें अधिकतर अमृत सरोवर तैयार भी किए गए हैं और पौधरोपण भी किया गया है। ग्राम पंचायत गंगेश्वरी गांव को भी अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया था। अमृत सरोवर तो तैयार करा दिया गया, लेकिन तालाब किनारे पौधरोपण नहीं किया गया। पौधरोपण को आए पौधे तालाब के बाहर जमीन में पड़े सूख रहे हैं।
इस बारे में ग्राम प्रधान के पति से बात की तो उन्होंने कहा कि जितना पौधरोपण होना था, उतना करा दिया गया है। जिसे पौधे चाहिए तो वह मेरे घर से ले जा सकता है। इसे विभागीय लापरवाही ही कहा जाएगा। सरकार एक तरफ तो पौधरोपण पर जोर दे रही हैं और वहीं ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पौधरोपण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जिन पौधों को तालाब किनारे लगाना था, वह पौधे किनारे पर पड़े हैं।
खंड विकास अधिकारी रेनू ने बताया मैंने जल्दी ही चार्ज लिया है। अभी मुझे पूरी जानकारी नहीं है। अमृत सरोवर पर पौधरोपण की अंतिम तारीख 15 अगस्त थी और अभी तक पौधरोपण नहीं किया गया है, तो जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस मामले में लापरवाह होगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : उपलब्धि : तीन लाख 90 हजार के लक्ष्य के साथ जिले में पांच लाख 25 हजार घरों पर फहराया तिरंगा