पीलीभीत: 24 घंटे बाद भी चोरों का नहीं लग सका सुराग, हाथ खाली

पीलीभीत: 24 घंटे बाद भी चोरों का नहीं लग सका सुराग, हाथ खाली

पीलीभीत, अमृत विचार। फार्मर के घर नकब लगाकर चोरी करने वालों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की चार टीमें सुरागरसी में लगी हैं, लेकिन नतीजा शून्य ही हैर। अफसर जल्द खुलासे के रटेरटाए बयान देकर साख बचाने में जुटे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. दलजीत कौर की बहन …

पीलीभीत, अमृत विचार। फार्मर के घर नकब लगाकर चोरी करने वालों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की चार टीमें सुरागरसी में लगी हैं, लेकिन नतीजा शून्य ही हैर। अफसर जल्द खुलासे के रटेरटाए बयान देकर साख बचाने में जुटे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. दलजीत कौर की बहन के घर हुई चोरी का आधा अधूरा खुलास कर पुलिस पीठ थपथपा चुकी है। इसके चंद घंटे बाद ही सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव बारी बुझिया निवासी बलजिंदर सिंह के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया था।

उनका घर खुटार हाईवे से चंद कदम दूरी पर है। परिवार वाले सोते रहे और चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर भीतर घुसे। इसके बाद नकदी जेवरात समेट ले गए थे। एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मौका मुआयना कर जानकारी की, लेकिन यह सब औपचारिक ही रहा। इसके बाद थाना चौकी पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी टीम को भी सुरागरसी के लिए लगाया गया। दिन भर टीमें छानबीन करती रही।

पुराने चोरों की भी कुंडली खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ निकलकर नहीं आ सका है। कुछ तथ्यों पर पुलिस छानबीन कर खुलासे तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। मगर, उसे भी अभी गोपनीय रखा गया है। सीओ वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि टीमें सुरागरसी कर रही है। घटना का जल्द वर्कआउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दलित की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी की मांग

ताजा समाचार

sambhal news : भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री पर छापा : चोरी के वाहनों के पुर्जे बरामद
Auraiya Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत गिरने से चार दबे, तीन भाई-बहन की मौत, पिता-पुत्री गंभीर
लखीमपुर: दूसरे समुदाय का युवक घर में घुसा, लड़कियों से की छेड़छाड़...खंभे से बांधकर पीटा 
बिहार में ''वित्तीय अराजकता'' के लिए जिम्मेदार है NDA सरकार, RJD का आरोप- मुख्यमंत्री सरकारी धन से कर रहें अपनी पार्टी का प्रचार
चेन्नई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करो या मरो की लड़ाई
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हुआ