हल्द्वानी: आजादी के दिन का यूं मजाक तो न बनाओ, शर्म करो… इन नन्हें बच्चों से सीखो

हल्द्वानी: आजादी के दिन का यूं मजाक तो न बनाओ, शर्म करो… इन नन्हें बच्चों से सीखो

संजय पाठक, हल्द्वानी। आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के रंग में रंगा है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की गूंज है। ऐसे में क्या बच्चे क्या बड़े हर कोई लाखों देशभक्त शहीदों की कुर्बानियों से मिले इस खास दिन को अपने अपने अंदाज …

संजय पाठक, हल्द्वानी। आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के रंग में रंगा है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की गूंज है। ऐसे में क्या बच्चे क्या बड़े हर कोई लाखों देशभक्त शहीदों की कुर्बानियों से मिले इस खास दिन को अपने अपने अंदाज में सेलीब्रेट कर रहा है। हल्द्वानी स्टेडियम में सुबह पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराया गया।

छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश।

यहां शहर के विभिन्न स्कूलों के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर तिरंगे को सलामी दी। तो वहीं देशभक्ति और उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और वेशभूषा में सजधजकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हाथों में तिरंगा थामकर शालीनता के साथ भारत माता की जय का उद्घोष कर प्रभातफेरी निकालते नन्हें मुन्ने बच्चे।

वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर आजादी का मजाक बनाने वाले युवाओं की फौज ने खूब हुड़दंग काटा। आजादी के जश्न के नाम पर नियम कायदों को रौंदने में जरा भी देरी नहीं लगाई। एक बाइक पर चार-चार युवा सवार थे तो कार की खिड़कियों पर बैठकर भी भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

एक बाइक पर तीन सवार बगैर हेलमेट क्या यही है आजादी का जश्न?

किसी भी दोपहिया वाहन सवार ने हेलमेट लगाना भी जरुरी नहीं समझा। खुद को बड़ा देशभक्त दिखाते इन युवाओं ने सुबह से दोपहर तक शहर भर में यातायात नियमों की खूब धज्जियां उडाईं लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। न पुलिस न सीपीयू किसी ने भी इन्हें रोकने या टोकने की जहमत नहीं उठाई। उठाते भी कैसे इन सबके हाथ और गाड़ियों में तिरंगा जो फहरा रहा था।

बगैर हेल्मेट पहने और एक स्कूटी में तीन सवार होकर हाथ में थाम लिया तिरंगा।

जिस तिरंगे की आन बान और शान के लिए न जाने कितने ही देशभक्त युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान देने में जरा भी देर नहीं लगाई, आज आजादी के जश्न के बीच कुछ युवाओं ने उसे शर्मशार करने में जरा भी देर नहीं लगाई। जोश के साथ होश खो बैठे दोपहिया और चौपहिया पर सवार इन हुड़दंगी युवाओं ने सड़क पर पैदल चलते राहगीरों के साथ दुर्व्वहार करने में भी जरा सी देर नहीं लगाई। तो क्या यही है आजादी के मायने? क्या यातायात नियमों को तारतार कर भारत माता की जय के नारे लगाना जायज है? क्या तिरंगे को हाथ में लेकर माहौल को बिगाड़ना हमारी शान है? क्या ऐसे युवाओं से देश की समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा सकती है? ऐसे तमाम सवाल हैं जो इन आजादी के दिन इस हुड़दंग वाले जश्न को देखकर हर देशभक्त के मन में उठ रहे हैं।

तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर किया आजादी का इजहार।

ऐसे में क्या ये आज की जरूरत नहीं है कि कवि दुष्यंत की पंक्तियों “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए, मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए” से सीख लेते हुए हम सबको मिलकर समाज के लिए एक प्रभावी पहल करनी होगी। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य को समझना होगा तभी हम समझ पाएंगे आजादी के सही मायने।

शहर के मुख्य मार्गों पर फर्राटा भरकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना शायद इन युवाओं के लिए यही है आजादी के मायने।

देखें वीडियो: आजादी के जश्न के नाम पर हल्द्वानी की सड़कों पर तोड़े नियम कायदे 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे