कानपुर: बारिश ने एक दिन पहले कराया आजादी के जश्न का अहसास, जगह जगह हुआ जलभराव

कानपुर: बारिश ने एक दिन पहले कराया आजादी के जश्न का अहसास, जगह जगह हुआ जलभराव

कानपुर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी संस्थानों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं, वहीं रविवार को बारिश ने एक दिन पहले आजादी के जश्न का अहसास कराया। सुबह से ही झमाझम बारिश हुई और रुक रुक कर होती रही। बादल भी जोरदार गर्जना करते रहे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं …

कानपुर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी संस्थानों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं, वहीं रविवार को बारिश ने एक दिन पहले आजादी के जश्न का अहसास कराया। सुबह से ही झमाझम बारिश हुई और रुक रुक कर होती रही। बादल भी जोरदार गर्जना करते रहे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने 40 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया है।

इस तरह का मौसम सोमवार को भी रह सकता है। तेज बारिश से प्रमुख सड़कों और चौराहों पर जलजमाव हुआ। कई मोहल्ले में पानी भरा रहा, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत दो पहिया वाहन सवार और पैदल आने जाने वालों को हुई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के बाहर पानी भरा रहा।

बारिश के चलते कल्याणपुर खलवा, इंद्रा नगर, गुबा गार्डन, महाबलीपुरम, राधापुराम, मसवानपुर, विष्णुपुरी, गोविंद नगर, चावला मार्केट, दादा नगर, गुजैनी, जरौली, यशोदा नगर, पशुपतिनगर, ग्वालटोली, नवाबगंज, सिविल लाइंस, जूही खलवा, ढकनपुरवा, कृष्णापुरम, बिरहाना रोड, बड़े चौराहा आदि क्षेत्रों में जल जमाव रहा। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले दो दिन ठीक ठाक बारिश के आसार हैं। कानपुर, कानपुर देहात, औरैया इटावा एवं बुंदेलखंड के सटे हुए जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

किसान खेतों में जल निकासी का अच्छा प्रबंध करें। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को भी कम से कम एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दें क्योंकि तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।

मौसमी प्रणालियां इसके लिए अनुकूल बनी हुई है। ट्रफ लाइन मध्य भारत के ऊपर से जा रही है, जो कि ठीक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर है।बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है।

अस्पतालों के बाहर भरा पानी

हैलट अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी और वार्ड के लिए जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया, जिसके चलते मरीज और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उर्सला अस्पताल, कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट, डफरिन, कांशीराम संयुक्त अस्पताल, केपीएम अस्पताल के बाहर पानी भरा रहा।

पढ़ें-हल्द्वानी: कांग्रेस का धन सिंह रावत पर तंज, बोले- बारिश रोकने का नहीं नौकरी दिलाने का बनाएं एप

ताजा समाचार

Kanpur: पुर्तगाल, नॉर्वे व नीदरलैंड में निर्यात होगा दोगुना, सैंपल भेजने शुरू, अगस्त में चालू हो सकेगा निर्यात कारोबार
हाथरस भगदड़: SIT के आरोपपत्र को भोले बाबा के वकील ने बताया 'झूठ का पुलिंदा', कहा- निर्दोष लोगों को गलत तरीके से फंसाया गया
Hardoi News : भतीजी की शादी में डीजे पर डांस कर रहे चाचा की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक बताया
Hardoi: रेलवे ब्रिज से नहर में छलांग लगाते ही आंखो से ओझल हुआ किशोर, घंटो बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, सर्च अभियान जारी
UP: महिलाओं के लिये वाराणसी, गोंडा समेत 10 जिलों में जल्द खुलेंगे नए आश्रय केंद्र, हर सुविधा से होगा लैस
स्मृति मंधाना बोलीं- महिला खिलाड़ियों को सशक्त कर रही है डब्ल्यूपीएल