Corona Updates: कोविड-19 की संख्या में भारी गिरावट, महज एक दिन में केस हो गए इतने कम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कोरोना का खतरा (Corona Updates) अभी टला नहीं है। हाल ही में देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की …

नई दिल्ली। कोरोना का खतरा (Corona Updates) अभी टला नहीं है। हाल ही में देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,16,861 रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, 41 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,27,037 हो गयी है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 12 मामले भी शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या (Corona Updates) संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 2,403 की कमी दर्ज की गयी है।

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 207.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश में जिन 29 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से दिल्ली में नौ, कर्नाटक में पांच, गुजरात तथा पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, उत्तर प्रदेश में दो, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई।

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन

संबंधित समाचार