शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन

शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन

मुंबई। शेयर मार्केट के किंग कहे जानें वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्होंने 62 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। झुनझुनवाला को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था। झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी …

मुंबई। शेयर मार्केट के किंग कहे जानें वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्होंने 62 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। झुनझुनवाला को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था। झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है। झुनझुनवाला की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है।

बता दें कि हैदराबाद के तेलंगाना में राकेश झुनझुनवाला का जन्म हुआ था। बाद में वो अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे। वो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, लेकिन बाद में शेयर बाजार के वॉरेन बफे के नाम से उन्हें पहचान मिली। उन्हें बाजार का जादूगर भी कहा जाता था। जिस तरह वो मार्केट में इनवेस्ट करते थे, उसके लिए उन्हें तमाम दिग्गज फॉलो करते थे। कहा जाता था कि जिस शेयर पर झुनझुनवाला पैसा लगाते थे, वो सबसे ज्यादा मुनाफे वाला होता था।

ये भी पढ़ें- बिहार: NDA के तीन सांसद थाम सकते हैं जेडीयू का दामन

ताजा समाचार