गोरखपुर : 125 ग्राम पंचायतों में बनाए गए तिरंगा सेल्फी प्वाइंट, दिशा निर्देश जारी
गोरखपुर, अमृत विचार। देश की जश्ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे नागरिक ‘हर घर तिरंगा बेबसाइट’ पर अपना राष्ट्रीय ध्वज पिन कर सकते हैं। प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने इस बाबत सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी किया है जिसमें ‘तिरंगा के साथ सेल्फी’ को हर …
गोरखपुर, अमृत विचार। देश की जश्ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे नागरिक ‘हर घर तिरंगा बेबसाइट’ पर अपना राष्ट्रीय ध्वज पिन कर सकते हैं। प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने इस बाबत सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी किया है जिसमें ‘तिरंगा के साथ सेल्फी’ को हर घर तिरंगा बेबसाइट पर अपलोड करने एवं सार्वजनिक, धार्मिक एवं एतिहासिक महत्व के स्थान पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा वेबसाइट’ भी लॉन्च की है। इस बेबसाइट पर लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिन कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करके डिजिटल तिरंगा में फीचर करने का भी मौका मिलेगा। वेबपेज में एक लाइव डैशबोर्ड भी है जो पिन किए गए झंडे की संख्या और रियल टाइम अपलोड की गई सेल्फी की संख्या दिखाता है।
गोरखपुर के जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिले में 125 ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।कुछ और ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट निर्मित किए जा रहे हैं। कई अन्य विभागों की तरफ से तिरंगा सेल्फी प्वाइंट्स बनवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें –पीलीभीत: रहस्यमय ढंग से व्यापारी की मौत, हत्या का आरोप
