हल्द्वानी: पहले दिन जमा नहीं हुई फीस, 89 के दस्तावेज हुए सत्यापित

हल्द्वानी: पहले दिन जमा नहीं हुई फीस, 89 के दस्तावेज हुए सत्यापित

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में पहली कटऑफ की सूची वाले विद्यार्थियों में बुधवार को 89 के दस्तावेजों के सत्यापन किए जा सके। पहले दिन वे अपनी फीस जमा नहीं कर सके। इसको लेकर विद्यार्थियों ने पोर्टल नहीं चलने की बात कही तो वहीं महाविद्यालय ने इसका कारण एडमिशन कम होना बताया। प्रथम वरीयता सूची …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में पहली कटऑफ की सूची वाले विद्यार्थियों में बुधवार को 89 के दस्तावेजों के सत्यापन किए जा सके। पहले दिन वे अपनी फीस जमा नहीं कर सके। इसको लेकर विद्यार्थियों ने पोर्टल नहीं चलने की बात कही तो वहीं महाविद्यालय ने इसका कारण एडमिशन कम होना बताया।

प्रथम वरीयता सूची के आधार पर महाविद्यालय में 13 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे। इसको लेकर विद्यार्थियों को दस्तावेजों का ऑफलाइन सत्यापन करना अनिवार्य है। इस बार फीस भी ऑनलाइन विवि के पोर्टल पर जमा कराई जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी के अनुसार 3120 सीटों पर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले होने है।

प्रवेश पक्रिया के पहले दिन कला संकाय में 39 ने प्रवेश लिया। इसमें सबसे ज्यादा 24 छात्राएं हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में 17 छात्र-छात्राओं और विज्ञान गणित में 20 व विज्ञान बायो संकाय में 13 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।

पहले दिन विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर सके। विद्यार्थियों का कहना है कि फीस जमा करने के लिए जो वेबसाइट बताई गई है, वह ठीक नहीं थी। स्लो होने की वजह से वह फीस नहीं भर सके। वहीं महाविद्यालय के प्रवेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ. नवल किशोर लोहनी ने बताया कि फीस जमा करने के लिए किसी भी संकाय में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की संख्या 50 होनी जरूरी है।

पोर्टल तभी उनकी फीस को स्वीकृति देगा। इस वजह से पहले दिन विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर सके हैं। पोर्टल या वेबसाइट में कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही फीस जमा करने के लिए विद्यार्थियों को जिन दस्तावेजों की अपलोडिंग जरूरी बताई गई है, वह अनिवार्य है।

ताजा समाचार

नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में मौत, पीड़िता के पिता समेत दो गिरफ्तार
पहलगामव आतंकी हमला: कपिल सिब्बल ने की पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ..
UP Board Result 2025: 12वीं में बरेली की बेटियों का जलवा, तुबा खान बनीं मंडल टॉपर, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमन पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर