बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार, तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री ने लिया निडर निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। नीतीश कुमार …

पटना। बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है, जिसमें कांग्रेस के 19 विधायक शामिल हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता भाजपा का विकल्प चाहती है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। जबकि हमनेे प्रधानमंत्री के सामने इसकी मांग की थी। देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें देश के संविधान को बचाना है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश के माहौल को खराब किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने निडर होकर निर्णय लिया है और बीजेपी के एजेंडे को बिहार में लागू नहीं होने देना है।

ये भी पढ़े – CM पद से इस्तीफा देने के बाद बोले नीतीश, ‘सबकी इच्छा थी कि NDA छोड़ दो’

संबंधित समाचार