बरेली: चौकी पर ड्यूटी, सिगरेट का कश मार रहे दरोगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही कानून का उल्लंघन करें तो इसका जनता पर क्या असर पड़ेगा। सरकार ने कानून सभी के लिए बनाया है। लेकिन कानून के रखवाले इस नियम को तोड़ रहे हैं। एक दरोगा चौकी में बैठकर अपने मातहतों के सामने सिगरेट की कश मारते देखे …

बरेली, अमृत विचार। जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही कानून का उल्लंघन करें तो इसका जनता पर क्या असर पड़ेगा। सरकार ने कानून सभी के लिए बनाया है। लेकिन कानून के रखवाले इस नियम को तोड़ रहे हैं। एक दरोगा चौकी में बैठकर अपने मातहतों के सामने सिगरेट की कश मारते देखे जा सकते हैं।

थाना कोतवाली में तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह की पटेल चौक स्थित चौकी सिविल लाइंस में ड्यूटी लगी हुई है। दरोगा लोगों से दबंगई से बात तो करता ही है। वह यह भी भूल जाता है कि इस समय ड्यूटी पर तैनात है। आज सुबह 11.46 मिनट पर दरोगा पहले तो दबंगई के अंदाज में सिपाही से पानी की बोतल मांगते हैं। उसके कुछ सेकेंड बाद सिगरेट को सुलगाते हुए कुर्सी पर बैठकर उसकी कश मारते हुए नजर आते हैं। सार्वजनिक स्थान पर कोई सिगरेट पीता, गुटखा थूकता पकड़ा जाए तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन दरोगा पर जुर्माना कौन लगाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरएएफ ने छात्रों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

 

संबंधित समाचार