लखनऊ में चांदी-सोने की राखियों की धूम, जानें कहां और कितने में मिल रही राखी
लखनऊ। भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन नजदीक है,इस त्योहार को लेकर बहनों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है,यही वजह है कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बार सोने व चांदी …
लखनऊ। भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन नजदीक है,इस त्योहार को लेकर बहनों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है,यही वजह है कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बार सोने व चांदी के राखियों की खूब मांग बढ़ी हैं।
राजधानी के अमीनाबाद स्थित ज्वेल पैलेस में राखियों का कलेक्शन एकदम हटके है। यहां चांदी की राखियों से लेकर सोने की बनी राखियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। यहां मिलने वाली राखियों की खास बात यह है कि इन्हें आम लोगों के बजट को देखकर बनाया गया है।
दरअसल, रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन दोनों के लिए बहुत खास माना जाता है। इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। वहीं बदले में भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है, अब जब रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है तो राजधानी के बाजारों में राखियों की रौनक दिखने लगी है। सोनें चांदी के राखियों की मांग भी बढ़ी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ज्वेल पैलेस ने चांदी व सोने की राखियों के साथ अन्य अभूषणों का एक नया कलेक्शन तैयार किया है।
ज्वेल पैलेस के संचालक संदीप अग्रवाल ने बताया है कि रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर थोड़ी रौनक आना शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस त्योहार को ध्यान में रखते हुये चांदी, सोने की राखी व ब्रेसलेट तैयार किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन राखियों व ब्रेसलेट की खास बात यह है कि यह लाइट वेट ज्वैलरी है।
क्योंकि आज कल लाइट वेट ज्वैलरी की मांग बढ़ी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस समय बैंकाक के ब्रेसलेट की मांग भी देखी जा रही है, जो राखी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां पर 500 रूपये से लेकर 4 हजार रूपये तक की राखी व ब्रेसलेट उपलब्ध है।
