मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हजारों की संख्या में आ रहे पैकेट, राखियों की जगह निकल रहे मन्नत लिखे पत्र

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हजारों की संख्या में आ रहे पैकेट, राखियों की जगह निकल रहे मन्नत लिखे पत्र

मथुरा, अमृत विचार। रक्षाबंधन का त्यौहार भले ही अभी दूर हो,लेकिन बांके बिहारी के भक्तों ने उन्हें राखियां भेजना शुरू कर दिया है। वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में राशियों के पैकेट आ रहे हैं। बांके बिहारी के भक्त राखियों के पैकेट में अपने मन की बात लिखकर पत्र भी …

मथुरा, अमृत विचार। रक्षाबंधन का त्यौहार भले ही अभी दूर हो,लेकिन बांके बिहारी के भक्तों ने उन्हें राखियां भेजना शुरू कर दिया है। वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में राशियों के पैकेट आ रहे हैं। बांके बिहारी के भक्त राखियों के पैकेट में अपने मन की बात लिखकर पत्र भी भेज रहे हैं।

बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति के व्यवस्थापक मुनीश ने बताया कि प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग बांके बिहारी को राखियां भेजते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक वह महिलाएं भगवान बांके बिहारी को राखियां भेजती थी,जिनके भाई नहीं होते थे,लेकिन अब अधिकांश महिलाएं बांके बिहारी को राखियां भेजती हैं।

उन्होंने बताया कि सभी राखियों को एकत्रित करके सबसे पहले बांके बिहारी के चरणों में रखा जाता है। राखियों के साथ पत्र भेजने के संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस तरह एक बहन अपने भाई को मन की बात बताने के लिए पत्र लिखा करती थी। उसी तरह बांके बिहारी के भक्त अपने मन की मुराद और मन की पीड़ा को बयां करने के लिए पत्र लिखते हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: अब आशाओं के हाथ महिला अपराध रोकने की डोर, वर्करों को दिया प्रशिक्षण