काशीपुर: एसडीएम ने तहसील में मारा छापा, कक्षों में ताला लगाकर गायब हो गए लेखपाल

काशीपुर, अमृत विचार। एसडीएम के तहसील में औचक छापामारी से लेखपालों के कक्षों में काम कर रहे निजी सहायकों में भगदड़ मच गई। वहीं कई लेखपाल कक्षों में ताला लगाकर गायब हो गये। एसडीएम ने अभिलेखों का निरीक्षण कर लोगों से भी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को फरियादियों को खतौनी, आर-6, समेत अन्य …
काशीपुर, अमृत विचार। एसडीएम के तहसील में औचक छापामारी से लेखपालों के कक्षों में काम कर रहे निजी सहायकों में भगदड़ मच गई। वहीं कई लेखपाल कक्षों में ताला लगाकर गायब हो गये। एसडीएम ने अभिलेखों का निरीक्षण कर लोगों से भी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को फरियादियों को खतौनी, आर-6, समेत अन्य कामों की शुल्क रसीद उपलब्ध कराने व लेखपालों के कक्ष व अन्य कक्षों की सूची मुख्य गेट पर चस्पा करने के निर्देश दिये।
बीते कुछ दिनों से तहसील में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सोमवार को तहसील में औचक छापामारी की। एसडीएम के वाहन को देखकर ही अफरा-तफरी मच गई और निजी सहायक कमरों को छोड़कर भाग खड़े हुए। कई लेखपाल भी कमरों में ताला लगाकर गायब हो गये। एसडीएम सिंह ने कहा कि यदि लेखपालों के कक्ष में कोई अनाधिकृत व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लेखपाल कक्ष के बाहर नाम पट्टिका लगाने, मुख्य गेट पर कक्षों की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिये। कहा कि लेखपाल 10-12 बजे तक तहसील में बैठेंगे उसके बाद फील्ड में जाएंगे। यदि इस बीच कोई फरियादी आता है और लेखपाल नहीं मिलता है तो वह अपना प्रार्थना पत्र कानूनगो को देगा। वहीं तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कहा कि तहसील में कर्मचारियों की संख्या कम है। पेंडिंग कार्य निपटाने के लिए और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की आवश्यकता है।