कानपुर : डिफाल्टर हुए सीयूजीएल के पांच हजार उपभोक्ता, काटा जा रहा है कनेक्शन

कानपुर : डिफाल्टर हुए सीयूजीएल के पांच हजार उपभोक्ता, काटा जा रहा है कनेक्शन

कानपुर, अमृत विचार। सीयूजीएल ने पीएनजी गैस के उपभोक्ताओं के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। 70 हजार उपभोक्ताओं में से पांच हजार उपभोक्ताओं को सीयूजीएल ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है और उनके कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। सीयूजीएल घर- घर पीएनजी की सप्लाई करता है। पांच हजार उपभोक्ता कंपनी …

कानपुर, अमृत विचार। सीयूजीएल ने पीएनजी गैस के उपभोक्ताओं के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। 70 हजार उपभोक्ताओं में से पांच हजार उपभोक्ताओं को सीयूजीएल ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है और उनके कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है।

सीयूजीएल घर- घर पीएनजी की सप्लाई करता है। पांच हजार उपभोक्ता कंपनी के लिए सिरदर्द बन गए हैं। उनके द्वारा बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन उपभोक्ताओं पर करीब नौ करोड़ रुपये बकाया है। ऐसे लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। अब कनेक्शन तभी जोड़ा जाएगा जब वे बकाया बिल जमा करेंगे। गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान कंपनी के लिए पांच हजार उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल का भुगतान न करना मुश्किल हो रहा है। कंपनी बकायेदारों को पहले से ही बकाया बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी देती रही है, लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

परिणाम स्वरूप अब कंपनी की टीम उनके घरों में जाकर कनेक्शन काट रही है। कनेक्शन काटने के बाद भी यदि वे बिल जमा नहीं करते हैं तो उनसे कैसे बकाया वसूला जाएगा इस पर जल्द ही कंपनी प्रबंधन कोई निर्णय लेगा। सीयूजीएल के सीजीएम पंकज ने बताया कि सर्वे हो गया है। कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : सिविल अस्पताल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया