WhatsApp New Feature: ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अब वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आपका नंबर कोई दूसरा यूजर्स ग्रुप में रहते हुए नहीं देख सकता है। वॉट्सऐप का यह फीचर्स डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। …
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अब वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आपका नंबर कोई दूसरा यूजर्स ग्रुप में रहते हुए नहीं देख सकता है।
वॉट्सऐप का यह फीचर्स डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने शेयर की है।
Official status update is rolling out today:
Voice messaging got easier ✨
Speed up to hear the story faster.
Keep listening while chatting with others.
Record… Pause… Continue when you're ready.Express and connect more. @WhatsApp pic.twitter.com/bmof8olbM0
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
यह जानकारी वाबीटाइंफोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है। ट्वीट में बताया गया है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसका नाम हाइडिंग फोन नंबर है। इस फीचर्स को सेक्शन ग्रुप इंफोर्मेंशन में जाकर खोजा जा सकता है।
वॉट्सऐप एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है और इस पर लगातार नए फीचर्स दस्तक दे रहे हैं। ट्विटर पर वॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि वह एक और नए फीचर्स को आज रोलआउट कर रहा है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टोरीज के स्लो और फास्ट सुनने के ऑप्शन भी मिलेगा, जरूरत पड़ने पर इसे रिकार्ड, पॉज किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : Beer For Your Sole: शराबी जूता!, अब जूते से निकाल कर पीएं Beer, देखें Video