अलीगढ़ : मृतक आश्रित कोटे से तीन बहनों ने ली नौकरी, विभागीय जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़ : जिले में मृतक आश्रित कोटे का अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ है। जो बेसिक शिक्षा विभाग के संज्ञान से कोसों दूर था। शिकायतकर्ता की मानें तो एक शिक्षिका का निधन हो गया था। मृतक आश्रित नियमानुसार शिक्षिका एक आश्रित को नौकरी दी जानी थी लेकिन आश्रित कोटे के तहत एक नहीं बल्कि दो अन्य …

अलीगढ़ : जिले में मृतक आश्रित कोटे का अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ है। जो बेसिक शिक्षा विभाग के संज्ञान से कोसों दूर था। शिकायतकर्ता की मानें तो एक शिक्षिका का निधन हो गया था। मृतक आश्रित नियमानुसार शिक्षिका एक आश्रित को नौकरी दी जानी थी लेकिन आश्रित कोटे के तहत एक नहीं बल्कि दो अन्य बेटियों को शिक्षिका की नौकरी दे दी गई। जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तब विभाग में हड़कम्प मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि तीन बहनों में सबसे बड़ी बहन साल 2020 में प्राथमिक विद्यालय सराय मानसिंह बालक पाठशाला 11 नगर क्षेत्र अलीगढ़ से प्रधानाचार्या के पद से रिटायर्ड हुई थीं। दूसरी बहन साल 2021 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधारपुर लोधा से सेवानिवृत्त हुई।

जबकि तीसरी बहन मौजूदा समय में सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ियावली, विकासखंड लोधा में कार्यरत हैं। हैरत की बात है कि मृतक आश्रित कोटे के तहत एक नहीं तीन बहनों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नौकरी मिली थी।

जब ये मामला बीएसए सतेंद्र कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यायल को सौंपी हैं। हालांकि, इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है। तक्ष्यों के आधार पर विभाग कार्रवाई करने की रणनीति बना रहा है।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : स्कूल का अतिरिक्त कक्ष बेचने के आरोप में फंसा शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित

संबंधित समाचार