वेदांती ने पूरा जीवन अयोध्या की सेवा में समर्पित किया: डिप्टी सीएम

वेदांती ने पूरा जीवन अयोध्या की सेवा में समर्पित किया: डिप्टी सीएम

अयोध्या, अमृत विचार। परिक्रमा मार्ग पर स्थित पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती द्वारा अपने उत्तराधिकारी को महंत घोषित करने के उपलक्ष्य में हिंदू धाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर में महंताई समारोह आयोजित किया। समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राघवेन्द्र दास वेदांती को महंत बनाये …

अयोध्या, अमृत विचार। परिक्रमा मार्ग पर स्थित पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती द्वारा अपने उत्तराधिकारी को महंत घोषित करने के उपलक्ष्य में हिंदू धाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर में महंताई समारोह आयोजित किया। समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राघवेन्द्र दास वेदांती को महंत बनाये जाने पर बधाई दी और कहा कि हिंदू धाम के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक विकास में पूर्ण योगदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेदांती ने अपना पूरा जीवन अयोध्या धाम की सेवा में समर्पित किया है और मैं उनके चरणों में नमन करता हूं। हमेशा सेवाभाव से उनके लिए समर्पित रहूंगा। उक्त अवसर पर अयोध्या धाम के प्रमुख पूज्य महंत, संत गण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। अगले चरण में उपमुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां प्रमुख रूप से भाजपा नेता विशाल मिश्र, महंत बलराम दास, राजू दास, अनिल दास, श्रवण दास आदि उपस्थित रहे।

कनक भवन रोड पर स्थित श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम के महंत जयराम दास जी के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम परिसर में स्थापित शिवलिंग विषेश्वर महादेव का उद्घाटन व पूजन अभिषेक किया। उक्त अवसर पर विद्यवान ब्राहमणों, अयोध्या के तमाम संत महंत आश्रम व छात्रों ने मंत्रोचारण के द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।

मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा महानगर मंत्री परमानंद मिश्र, भाजपा युवा नेता विशाल मिश्र व मिथिला अवध, महंत गणेशानन्द जी, महामण्डलेश्वर आशुतोष जी, महंत अवनीश दास, महंत छविराम दास, राममिलन शरण जी, उधव शरण जी, स्वामी गयाशरण जी, कृष्णचन्द्र ठाकुर मिथिला, महंत अवधेश जी, महंत मयंक जी, बाबा ऋषि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: सिद्धबाबा पर बनेगी भक्ति फिल्म, अंबे भक्ति चैनल पर होगी रिलीज

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...