मथुरा: अब आशाओं के हाथ महिला अपराध रोकने की डोर, वर्करों को दिया प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें आशा वर्करों को घर घर जाकर महिलाओं को अपने साथ होने वाले अपराध के प्रति आवाज उठाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश …

मथुरा, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें आशा वर्करों को घर घर जाकर महिलाओं को अपने साथ होने वाले अपराध के प्रति आवाज उठाने का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा ने आशा वर्करों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि आज भी महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन समाज में बदनामी के डर से महिलाएं चुपचाप सब सह जाती हैं। चूंकि आशा वर्करों की पकड़ हर घर में होती है तो उनसे अच्छा महिलाओं को को जागरुक नहीं कर सकता हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: आपस में भिड़े दो सांड, अलवर के श्रद्धालु घायल, छह की हालत गंभीर

संबंधित समाचार