बिजली बिल में करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। साइबर क्राइम की लखनऊ टीम ने आजमगढ़ में बिजली बिलों में करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया है। अभियंता ओमप्रकाश ने सात साल पहले 1556 बिजली उपभोक्ताओं से 2.33 करोड़ की धोखाधड़ी कर रुपए हड़पे थे। यह मामला आजमगढ़ जिले के सिधारी डिवीजन का है, …

लखनऊ। साइबर क्राइम की लखनऊ टीम ने आजमगढ़ में बिजली बिलों में करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया है। अभियंता ओमप्रकाश ने सात साल पहले 1556 बिजली उपभोक्ताओं से 2.33 करोड़ की धोखाधड़ी कर रुपए हड़पे थे।

यह मामला आजमगढ़ जिले के सिधारी डिवीजन का है, जहां तैनात अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश ने राकेश के नाम से फर्जी यूजर आईडी को चला कर बिल कम करने में टाउन मोहम्मदाबाद, मोहम्मदाबाद गाजीपुर व डिवीजन आफिस सिधारी आजमगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन सेन्टर जफरपुर आजमगढ़ आई(पी) का उपयोग कर उपभोक्ताओं को चूना लगाया था।

आरोपी अभियंता के खिलाफ आजमगढ़ के सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। साइबर क्राइम थाना लखनऊ के इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव ने बताया कि 2015 में आरोपी ओमप्रकाश राम आजमगढ़ के सिधारी डिवीजन में अधिशासी अभियंता के पद पर थे। उस समय इन्होंने डिवीजन के 1556 उपभोक्ताओं से बिल कम करने के नाम पर 2.33 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया था।

विवेचना के दौरान उपभोक्ताओं के बयान, आईडी क्रिएशन स्टेटमेंट, विभागीय कर्मचारियों के बयान, विभागीय जांच हुई तो सामने आया कि फर्जी आईडी आजमगढ़ अधिशासी अभियंता तत्कालीन एसडी सिंह की ई-मेल आईडी से मेल करके बनवायी गयी। इस यूजर आईडी का पासवर्ड तत्कालीन अधिशासी अभियंता ओपी राम की ई मेल आईडी से मेल का पासवर्ड रीसेट कराया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:-आगरा: एक कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार