आगरा: एक कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आगरा: एक कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने एक कुंतल 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा, एक लक्जरी कार और कैंटर भी बरामद हुआ है। एसटीएफ की टीम पांचों तस्करों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही …

लखनऊ। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने एक कुंतल 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा, एक लक्जरी कार और कैंटर भी बरामद हुआ है। एसटीएफ की टीम पांचों तस्करों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि एसटीएफ की टीम ने मंगलवार तड़के सूचना के आधार पर आगारा के मालपुरा के गांव के पास ग्वलियर हाईवे पुल के नीचे पहुंची।

जहां पर कुछ कार सवार युवक गांजे की खेप लेने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक कैंटर वहां आया और उसमें सवार कुछ युवक कैंटर से गांजे को हाईवे पुल के नीचे खड़ी कार में डालने लगे। इसी दौरान टीम ने पांच गांजा तस्करों को पकड़ लिया। पकडे गए गांजा तस्करों की पहचान आवास विकास कालोनी निवासी चंद्रमोहन, खंदौली के मलखान उर्फ चीकू, विजेंद्र, सत्यदेव उर्फ भगत सिंह और बुलंदशहर निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों को टीम थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गांजे की सप्लाई आगरा समेत प्रदेश भर में करते हैं। गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से एसटीएफ की टीम को 110 किलोग्राम गांजा, एक कार और कैंटर बरामद हुआ है। टीम अब उनसे और अधिक जानकारी लेकर आगे की कार्यवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा : कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार