बिजनौर: महिला थाने से चंद कदम की दूरी पर घर से 10 लाख की चोरी

चांदपुर (बिजनौर), अमृत विचार। नगर स्थित महिला थाने से चंद कदम की दूरी पर घर के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत 10 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह घर पहुंचे मालिक को वारदात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की …
चांदपुर (बिजनौर), अमृत विचार। नगर स्थित महिला थाने से चंद कदम की दूरी पर घर के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत 10 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह घर पहुंचे मालिक को वारदात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला पतियापाडा में विद्युत निगम से सेवानिवृत्त इकरार हुसैन का मकान है। वह शनिवार को घर पर ताला लगाकर परिजनों के साथ बास्टा के निकट स्थित अपने पैतृक गांव ढकिया गए थे। परिजनों की गैरमौजूदगी में चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों और संदूक के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। सोमवार सुबह घर पहुंचे परिजन कमरों के ताले टूटे देख दंग रह गए, जब वे अंदर घुसे सामान बिखरा दिखाई दिया।
घर में चोरी होने का पता लगते ही वहां मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इकरार हुसैन ने बताया कि शनिवार को वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव ढकिया गे थे। दो दिन वहीं पर रुकने के बाद वह सुबह के समय घर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता लगा।
उन्होंने बताया कि चोर घर में रखी डेढ लाख रुपये की नकदी के साथ ही 15 तोले सोने व डेढ किलो चांदी के आभूषण, एक एलईडी, मोबाइल फोन तथा मिनी लैपटाप चोरी कर ले गए हैं। उन्होने चोरी गए सामान की कीमत लगभग दस लाख बताई है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए जाने के बाद बिजनौर से आई फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से उंगलियों के नमूने लिए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
चांदपुर। मोहल्ला पतियापाडा में इकरार हुसैन के घर हुई चोरी को तीन लोगों ने अंजाम दिया है। घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में चारों ने इकरार हुसैन के घर के साथ ही बगल में स्थित एक अन्य घर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में लग गई है।
मंदिर से मूर्तियां और बर्तन चुराए
चांदपुर। रविवार रात चोरों ने क्षेत्र के एक मंदिर से भगवान की मूर्ति व बर्तन आदि चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
रविवार रात चोरों ने चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान स्थित चामुंडा मंदिर मे घुसकर पीतल व कांसे की मूर्ति, आसन व बर्तन चोरी कर लिए। पंडित प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि चोर शिवजी की पीतल की मूर्ति, कांसी का कटोरा, भगवान का आसन, ठाकुर जी की पीतल की मूर्ति, पीतल के पांच लोटे, पीतल की प्लेट, जल देने वाला पीतल का लोटा व चम्मचे आदि चुरा ले गए हैं। इस सबंध मे प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- बरेली: मजदूर यूनियनों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन