कानपुर: बुआ बनी जल्लाद! भतीजी को बंधुआ बनाकर रखा ….फिर बेरहमी से पीटा

कानपुर: बुआ बनी जल्लाद! भतीजी को बंधुआ बनाकर रखा ….फिर बेरहमी से पीटा

कानपुर। चकेरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भाई की सात साल की बेटी को बंधुआ बनाकर रखा और उसे खूब पीटा। रोज रोज की पिटाई से परेशान होकर मासूम शुक्रवार की शाम पड़ोसी के घर में कूद गई और खुद को शौचालय में बंद कर लिया। बुआ भी …

कानपुर। चकेरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भाई की सात साल की बेटी को बंधुआ बनाकर रखा और उसे खूब पीटा। रोज रोज की पिटाई से परेशान होकर मासूम शुक्रवार की शाम पड़ोसी के घर में कूद गई और खुद को शौचालय में बंद कर लिया। बुआ भी बेटी के साथ घर में कूद गई और शौचालय का दरवाजा तोड़ कर उसे निकालने के बाद जमकर पिटाई की। पड़ोसी के घर मे कोई नहीं था। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो आरोपि महिला को हिरासत में ले लिया।

फतेहपुर के बकेवर थाना के मथुरापुर गण निवासी राजेन्द्र की मौत हो चुकी है। राजेन्द्र की सात साल की बेटी अपनी बुआ के साथ का कानपुर के चकेरी थाना के गांधीग्राम में रहती है। आरोप है कि बुआ रामबेटी निषाद, बेटी संगीता और दो बच्चों के साथ रहती है। पड़ोस की शबनम बेगम, फार्रूख ने बताया कि मासूम चार साल से बुआ के यहां है। महिला भतीजी से घर का काम करवाती है। छोटी-छोटी गलतियों पर उसे मरती है।

शुक्रवार को भी उसने मासूम को पीटा तो बच्ची मार से बचने के लिए पड़ोसी लखन लाल कठेरिया के छत से होते हुए घर मे उतर गई और खुद को शौचालय में बंद कर लिया। इस दौरान पड़ोसी के घर में नहीं होने पर महिला और उसकी बेटी छत के रास्ते पड़ोसी के घर में पहुंच गईं। उसे शौचालय से निकाल लिया और पीटना शुरू कर दिया।शोर सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जुट गई।

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस महिला और बच्ची को थाने ले गई। रामादेवी चौकी प्रभारी वीरेश यादव का कहना है कि महिला ने झूठ बोला। कहा कि बच्ची के माता पिता की मृत्यु हो गई है। जबकि ऐसा नहीं है। सिर्फ पिता की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: शिक्षक ने कक्षा पांच के छात्र को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: 12वीं में बरेली की बेटियों का जलवा, तुबा खान बनीं मंडल टॉपर, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमन पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: 10वीं में कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, 12वीं में जीविका श्रीवास्तव ने जिले में पाई टॉप रैंक