गोरखपुर : ‘रन फॉर टाइगर’ से लिया बाघ को संरक्षित करने का संकल्प

गोरखपुर : ‘रन फॉर टाइगर’ से लिया बाघ को संरक्षित करने का संकल्प

गोरखपुर, अमृत विचार । आने वाले विश्व बाघ दिवस (29 जुलाई) के मौके पर जिले में अंतर्राष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इससे पैहले आज पहली बार गोरक्षनगरी वासी राष्ट्रीय पशु ‘बाघ’ को बचाने का संकल्प लेते हुए ‘रन फॉर टाइगर’ में दौड़े। पैडलेगंज स्थित गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार से प्राणी उद्यान के …

गोरखपुर, अमृत विचार । आने वाले विश्व बाघ दिवस (29 जुलाई) के मौके पर जिले में अंतर्राष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इससे पैहले आज पहली बार गोरक्षनगरी वासी राष्ट्रीय पशु ‘बाघ’ को बचाने का संकल्प लेते हुए ‘रन फॉर टाइगर’ में दौड़े। पैडलेगंज स्थित गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार से प्राणी उद्यान के रेस्ट हाउस तक तकरीबन दो किलोमीटर लम्बी दौड़ को राज्य के अपर प्रमुख वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार ने हरी झंड़ी दिखाई। इस दौरान शहरवासियों को उत्साह देखते ही बन रहा था।

पहली बार गोरखपुर को 29 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व बाघ दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार की जिम्मेदारी मिली है। शुक्रवार को महायोगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना समेत अन्य मंत्री, सांसद एवं विधायक शामिल होंगे।

इसी दिन मुख्यमंत्री सफेद बाघिन गीता को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के बाड़ा में प्रवेश करा दर्शकों के दर्शनार्थ उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम के एक दिन पहले गुरुवार को जागरूकता के लिए आयोजित रन फॉर टाइगर में एपीसी सीएफ प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार, प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, आई एफएस मनोज सोनकर, डीएफओ गोरखपुर विकास यादव, एसडीओ हरेंद्र सिंह, एसडीओ हरिकेश यादव, प्राणी उद्यान के वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।

यह भी पढ़ें –Ukrain-Russia War: यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के बीच रूस ने हमले किए तेज, बुनियादी ढांचे को बनाया निशाना

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा