गोरखपुर : नसबंदी अपनाने पर अब मिलेगी ज्यादा प्रोत्साहन राशि, परिवार नियोजन पर जोर दे रही सरकार

गोरखपुर, अमृत विचार । छोटा परिवार सुखी परिवार होता है । ऐसे में अगर किसी दंपति को दो बच्चे हो चुके हैं तो उनका परिवार पूरा माना जाता है और ऐसे दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी महिला एवं पुरुष को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है । जिले में यह साधन …
गोरखपुर, अमृत विचार । छोटा परिवार सुखी परिवार होता है । ऐसे में अगर किसी दंपति को दो बच्चे हो चुके हैं तो उनका परिवार पूरा माना जाता है और ऐसे दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी महिला एवं पुरुष को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है । जिले में यह साधन अपनाने वालों के लिए अच्छी खबर है ।
अब नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को पहले की तुलना में अधिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी, क्योंकि गोरखपुर भी एक अप्रैल 2022 से मिशन परिवार विकास की श्रेणी में आ चुका है । ऐसा होने से त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थी व आशा कार्यकर्ता और सास बहू सम्मेलन करवाने पर आशा कार्यकर्ता के लिए भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहले महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 1400 रुपये मिलते थे जो बढ़कर 2000 रुपये हो चुका हैं । इसी तरह पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये मिलते थे जो अब बढ़कर 3000 रुपये हो चुका हैं । नसबंदी की यह सुविधा हौसला साझेदारी के तहत संबद्ध निजी अस्पताल जननी सूर्या क्लिनिक और प्रकाश सर्जिकल क्लिनिक जैसे अस्पतालों में भी उपलब्ध है और वहां नसबंदी करवाने पर भी यही प्रोत्साहन राशि मिलेगी ।
यह भी पढ़ें –गोरखपुर : देश के पहले जटायु संरक्षण व संवर्धन केंद्र की यहां होगी स्थापना, शुरू हुआ काम