लखीमपुर-खीरी: धौरहरा में पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर कातिलाना हमला, गंभीर रूप से हुए घायल
धौरहरा-खीरी, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के चहमलपुर में पूर्व प्रधान पर वर्तमान प्रधान द्वारा गांव में किए गए कार्यों में भ्रस्टाचार की जांच करवाने की रंजिश मानकर मौजूदा प्रधान पति ने पूर्व प्रधान पर कातिलाना हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बचाव में आए उसके बेटे को नहीं बख्सा। इस बाबत कोतवाली …
धौरहरा-खीरी, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के चहमलपुर में पूर्व प्रधान पर वर्तमान प्रधान द्वारा गांव में किए गए कार्यों में भ्रस्टाचार की जांच करवाने की रंजिश मानकर मौजूदा प्रधान पति ने पूर्व प्रधान पर कातिलाना हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बचाव में आए उसके बेटे को नहीं बख्सा। इस बाबत कोतवाली पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के पीछे नदी की तहलटी में आवासों की शिकायत कर जांच कराने का मामला सामने आया है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के चहमलपुर निवासी पूर्व प्रधान को आवासों की जांच कराना भारी पड़ गया। पूर्व प्रधान राजेश कुमार वर्मा की शिकायत पर शारदा नदी के तलहटी में बन रहे प्रधानमंत्री आवास रोक दिए गए थे। बताते हैं इसी बात की रंजिश प्रधान पति भज्जू मान रहे थे, जिसके चलते घर वापस आ रहे पूर्व प्रधान राजेश कुमार वर्मा को प्रधान पति भज्जू,उत्तम उर्फ राजेश, राजकुमार, ललित और जुम्मन आदि नें घेर लिया और उसे लाठी डंडे और बांका मार कर घायल कर दिया।
पिता को बचाने जब उसका बेटा अमन कुमार वर्मा आया तो आरोपियों ने उसके भी सिर पर वार कर घायल कर दिया। पीड़ित पूर्व प्रधान ने यूपी 112 पर शिकायत दर्ज कराई मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल पिता पुत्रों को सीएचसी धौरहरा भेजा जहां इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: अतिक्रमणकारी वन माफियाओं को मात्र नोटिस भेजकर शांत हो गया वन विभाग