सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेता हाउस अरेस्ट

लखनऊ। कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेशनल हेराल्ड के जुड़े मामले से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस पूछताछ के विरोध कांग्रेस पार्टी की तरफ से देशभर में काफी ज्यादा प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिस ने लखनऊ में इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस …
लखनऊ। कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेशनल हेराल्ड के जुड़े मामले से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस पूछताछ के विरोध कांग्रेस पार्टी की तरफ से देशभर में काफी ज्यादा प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
पुलिस ने लखनऊ में इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है जिसमें नेता मोना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी सामिल है। शहर में स्थित कांग्रेस कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक ये सभी नेता पदयात्रा करने वाले थे, तो इसी लिए पुलिस ने इस पदयात्रा से पहले ही इन सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया।
दिल्ली पुलिस कि हिरासत में राहुल गांधी
कांग्रेस दिल्ली में विजय चौक पर भी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस में राहुल गांधी भी बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस वजह से दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को अपनी हिरासत में लिया है। इससे पहले राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने से सभी सांसदों को रोका गया था। तभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी मुख्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया।
देर तक चल सकती है पूछताछ
खबरों और जानकारों के अनुसार देर तक आज सोनिया गांधी से पूछताछ हो सकती है। सोनिया गांधी की सेहत का ख्याल रखते हुए ईडी मुख्यालय काफी ज्यादा सतर्क है और वहां के सभी अधिकारियों ने भी मास्क पहना हुआ है। आज ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी के लिए लगभग तीन दर्जन सवालों की लिस्ट बनाई है। जिसमे से जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने एजेंसी को कम से कम 28 सवालों के जवाब दिए है।
पढ़ें-संभल: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन