PM Modi से वोट मांगेंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार Margaret Alva

PM Modi से वोट मांगेंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार Margaret Alva

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत अन्य सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें वोट देने के लिए कहेंगी। उन्होंने कहा, मैं उन सभी…मुख्यमंत्रियों से बात कर रही हूं जो मेरा समर्थन कर रहे हैं…मैं उन मुख्यमंत्रियों से भी बात …

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत अन्य सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें वोट देने के लिए कहेंगी। उन्होंने कहा, मैं उन सभी…मुख्यमंत्रियों से बात कर रही हूं जो मेरा समर्थन कर रहे हैं…मैं उन मुख्यमंत्रियों से भी बात करूंगी जो मेरे समर्थन में नहीं हैं।

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी वोट की अपील करेंगी। इसके साथ ही, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वो बात करेंगी। मार्गरेट अल्वा का कहना है कि जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वो समर्थन के लिए कहेंगी।

बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इसके बाद वोटों की काउंटिंग होगी और इसी दिन रिजल्ट आएगा।इस चुनाव में विपक्ष भावनात्मक अपील कर रहा है। मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा कर इस बार दोनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर महिला को आसीन कर इतिहास रचने की थीम पर प्रचार किया जा रहा है। अल्वा के पक्ष में महिला, अल्पसंख्यक और दक्षिण भारत को प्रतिनिधित्व देने की भावनात्मक अपील करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में उन दलों को समर्थन जीतने का प्रयास करेंगे जो राष्ट्रपति के चुनाव में दूर छिटक गए थे।

सूत्रों के अनुसार, अल्वा की उम्मीदवारी की मजबूती के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाली हुई है। 103 महिला सांसदों से संवाद कायम किया जाएगा। संख्या बल में भले एनडीएआगे हो लेकिन यूपीए की रणनीति गैर एनडीए दलों को साधना है।

मार्गरेट अल्वा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी समर्थन मांगेंगी। उनका कहना है कि योगी से उनके पुराने संबंध हैं। जब वह सांसद हुआ करते थे, हम तब से दोस्त हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी वोट करने की अपील करने की बात कही। सभी से वोट मांगने के सवाल पर मार्गरेट अल्वा ने कहा कि उनका सभी से वोट मांगने का आधार यह है कि वो एक एक महिला हैं और देश के सामने पहली बार उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कोई महिला है, इसलिए सभी को समर्थन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक है आज की तारीख: जानिए, भारत के राष्ट्रपतियों के इतिहास में 25 जुलाई का महत्व

ताजा समाचार

E-PAN के नाम पर हो रही बड़ी धोखाधड़ी, अभी से हो जाएं सावधान नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 19 अप्रैल को करेगा हैदराबाद में जनसभा
Kanpur: दिल्ली में बैठे डॉक्टर एआई से यहां के अस्पतालों में कर सकेंगे सर्जरी, GSVM में पद्मश्री डॉ. प्रदीप चौबे ने दी जानकारी
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, RR की पहले बल्लेबाजी...प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव
हेराल्ड मामले में सिब्बल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा
अमेरिकी संसद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, संबंध मजबूत करना चाहता है मेजबान देश