बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को गंगा जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने उमड़े भक्त, नाथनगरी हुई शिवमय

बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को गंगा जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने उमड़े भक्त, नाथनगरी हुई शिवमय

बरेली, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। मंदिर पर शिवभक्त जय भोले और बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं। जगह-जगह पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम हैं। वहीं बनखंडी नाथ, पशुपति नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, टीबरी नाथ मंदिर, …

बरेली, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। मंदिर पर शिवभक्त जय भोले और बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं। जगह-जगह पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम हैं। वहीं बनखंडी नाथ, पशुपति नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, टीबरी नाथ मंदिर, मणिनाथ स्थित बाबा शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर कांवड़ियों की भारी भीड़ है।


श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करने को पहुंच रहे हैं। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। एसएसपी और तमाम आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।

पीलीभीत बाईपास रोड पर ट्रेक्टर और ट्रकों पर डीजे सेट का इंतजाम है। शिव भजनों की धुन पर शिव भक्त नाचते गाते मंदिरों में पहुंच रहे है। शहर के शिवालय जय भोले के जयकारों से गूंजायमान हो गए। शनिमंदिर पर भी जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालु की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

 

सावन माह में पूजा का श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व है। श्रीपशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी मुकेश मिश्र ने बताया कि मंदिर का इतिहास पुराना है। यह जलभिषेक के लिए सावन के दिनों में दूर दराज से भी भक्त पहुंचते है।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां हजारों कांवड़िए हरिद्वार, कछला, गढ़ मुक्तेश्वर आदि स्थित गंगा घाटों से जल लाकर चढ़ाते हैं। मंदिर को सजाया जाता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए। नगर में कई स्थानों पर शिवभक्तों की सेवा के लिए कैंप लगवाए गए।

ये भी पढ़ें : मुगलिया सल्तनत में इस शिवलिंग को नष्ट करने पर भवरों के झुंड ने फौज पर बोला था हमला….जानें इतिहास

 

 

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार