लखनऊ : एक्स गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बार के बाहर बाल नोच कर पीटा…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ : एक्स गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बार के बाहर बाल नोच कर पीटा…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ। विभूतिखंड की समिट बिल्डिंग में एक बार फिर हाइवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होने लगा। इस हंगामे के बाद यूर्जस रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो गुरुवार देर रात का है। समिट बिल्डिंग में बने अनप्लग्ड बार के बाहर नशे धुत में दो लड़कियों ने आपस में मारपीट। इस …

लखनऊ। विभूतिखंड की समिट बिल्डिंग में एक बार फिर हाइवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होने लगा। इस हंगामे के बाद यूर्जस रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो गुरुवार देर रात का है। समिट बिल्डिंग में बने अनप्लग्ड बार के बाहर नशे धुत में दो लड़कियों ने आपस में मारपीट।

इस पर दोनों को अलग करने आए एक लड़के को लड़कियों ने पीट दिया। वायरल वीडियो में लड़की गमले से पीटते हुए और बाल नोचते हुए दिखाई पड़ी। शुक्रवार की रात हंगामे का वीडियो तुल पकड़ने लगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

बता दें कि बार के बाहर लड़कियों को आपस में लड़ता देख बाउंसर भी बेबस दिखाई पड़े। हालांकि इस वीडियो के सम्बन्ध में विभूतिखंड पुलिस का कहना है कि एक्स गर्लफ्रेंड के चक्कर में लड़के की पिटाई हुई है।

विभूतिखंड थाना प्रभारी डॉ. आशीष कुमार मिश्र का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये वीडियो गुरुवार देर रात का है। अनप्लग्ड बार के बाहर हुई इस मारपीट की किसी ने शिकायत नहीं की है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के लिए बार से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले तीन लाख