गोरखपुर: चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ पुष्पांजलि व दीपांजलि का कार्यक्रम

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा एवं गुरुकृपा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महान देश भक्त चंद्रशेखर आज़ाद की 116वीं जयंती के पूर्व संध्या एवं बाल गंगाधर तिलक की 166वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के महानगर कार्यकर्ताओं ने प्रदीप व अभिषेक के नेतृत्व में रुस्तमपुर स्थित आज़ाद …
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा एवं गुरुकृपा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महान देश भक्त चंद्रशेखर आज़ाद की 116वीं जयंती के पूर्व संध्या एवं बाल गंगाधर तिलक की 166वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के महानगर कार्यकर्ताओं ने प्रदीप व अभिषेक के नेतृत्व में रुस्तमपुर स्थित आज़ाद चौक के मूर्ति की साफ सफाई कर गगनभेदी नारों के बीच जयघोष लगाये। अखिल भारतीय क्रांतिकारी सँघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजकिशोर मिश्रा ने माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संगठन प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुलाम भारत को ब्रितानी हुकूमत की चंगुल से मुक्त कराने में क्रांतिकारी गतिविधियों के सूत्रधार रहे चंद्रशेखर आज़ाद एवं बालगंगाधर तिलक का कॄतज्ञ राष्ट्र ऋणी रहेगा। युवाओं को क्रांति की राह पर चलने और देशभक्ति का सन्देश देकर समग्र राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य आज़ाद व तिलक ने किया।
चंद्रशेखर आज़ाद के अप्रतिम साहस व पराक्रम का पराकाष्ठा 16 वर्ष की किशोरावस्था में अदालत द्वारा 15 बेतों की सजा भुगतने और हरेक कोड़ों पर भारत माता की जय – वन्देमातरम के नारे लगाने तथा बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व व कृतित्व ने अन्य क्रांतिकारीयों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजकिशोर मिश्रा, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, अजीत शुक्ल, हरिगोविंद सिंह, एडवोकेट जयप्रकाश त्रिपाठी, कल्लू लाल, अभय त्रिपाठी, अच्छे लाल तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, रामचरन शुक्ला, प्रविष पांडेय, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, निशांत मिश्रा, सत्यम सिंह सैंथवार, अमरजीत यादव, चंदन कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-चंदौली कांड: चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- आखिरी सांस तक आपकी लड़ाई लडूंगा