गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में होगी छुट्टी, जानें कब खुलेंगे

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में होगी छुट्टी, जानें कब खुलेंगे

गाजियाबाद। सावन का पावन महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गयी है। जिसके को देखते हुए गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते परिषदीय …

गाजियाबाद। सावन का पावन महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गयी है। जिसके को देखते हुए गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते परिषदीय मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूल 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। डीएम की इजाजत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किए।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और 27 जुलाई से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ और हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के चलते छोटी क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं।

बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने कई फैसले लिए है। यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट व अंडों की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

पढ़ें-यूपी: आज से सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस हेल्थ कार्ड, CM योगी ने किया ऐलान

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा