बरेली: बहेड़ी के किसानों का 200 करोड़ बकाया, भुगतान कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बहेड़ी क्षेत्र के किसानों ने चीनी मिल पर बकाया 200 करोड़ रुपये का भुगतान लंबे अर्से से न किए जाने की समस्या रखी। इसके अलावा दमखोदा विकासखंड के किसानों ने सिंचाई के लिए विद्युत समस्या होने के …

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बहेड़ी क्षेत्र के किसानों ने चीनी मिल पर बकाया 200 करोड़ रुपये का भुगतान लंबे अर्से से न किए जाने की समस्या रखी। इसके अलावा दमखोदा विकासखंड के किसानों ने सिंचाई के लिए विद्युत समस्या होने के बारे में बताया। नवाबगंज के किसानों ने छुट्टा मवेशियों द्वारा फसल नष्ट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. राकेश पांडेय ने परम्परागत खेती के बारे में चर्चा करते हुए किसानों को नवीन एवं उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। किसान सर्वेश कुमार ने प्राकृतिक खेती के बारे में बताया। किसान केंद्रपाल सिंह व सतनाम सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र के करीब 160 किसानों का चीनी मिल पर 200 करोड़ रुपये का बकाया है। क

ई बार समस्या बताई, लेकिन अब तक निस्तारण नहीं हो सका है। किसान सीताराम द्वारा जलाशयों के रख-रखाव अवैध कब्जे हटाने की बात की गई। डीएम शिवकांत द्विवेदी ने सभी किसानों से बूस्टर डोज लगवाने को कहा। साथ ही 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव में शत-प्रतिशत भागेदारी निभाने की अपील की। डीसी मनरेगा गंगाराम, उप कृषि निदेशक डा. दीदार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी के अलावा करीब 150 किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीडीओ संक्रमित, विकास भवन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगा शिविर

 

संबंधित समाचार