बदायूं: बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवारों ने छीने महिला के कुंडल

बदायूं: बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवारों ने छीने महिला के कुंडल

अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली सदर क्षेत्र में पति के साथ अपने भाई के घर से वापस अपने घर जा रही महिला के दो बाइक सवारों ने कुंडल छपट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश नवादा चौराहे की ओर भाग गए। पीड़ित महिला ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित …

अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली सदर क्षेत्र में पति के साथ अपने भाई के घर से वापस अपने घर जा रही महिला के दो बाइक सवारों ने कुंडल छपट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश नवादा चौराहे की ओर भाग गए। पीड़ित महिला ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्ला पटियाली सराय निवासी शशि बाला पत्नी शांति स्वरूप के अनुसार वह सोमवार को वह अपनी पति के साथ प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई के घर गई थीं। देर शाम लगभग सवा 9 बजे पति के साथ पैदल अपने घर जा रही थीं। पुरानी चुंगी पर खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के पास दो बाइक सवार पीछे से आए और झपट्टा मारकर शशि बाला के दोनों कानों से कुंडल छीन लिए। शशि बाला या शांति स्वरूप कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक सवार पीछे मुड़कर नवादा चौराहे की ओर भाग गए।

शशि बाला चिल्लाने लगीं। आसपास मौजूद और राहगीक रुक गए। डायल 112 को फोन करके शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के अलावा नवादा तक जाकर छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शशि बाला की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। सदर कोतवाल देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: कैंटर और डीसीएम की टक्कर, चालक की मौत

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे